सरकार सितंबर तक ला सकती है भारतीय रेलवे वित्त निगम का आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार केंद्र सरकार भारतीय रेलवे वित्त निगम (Indian Railway Finance Corporation) या आईआरएफसी का आईपीओ (IPO) सितंबर तक ला सकती है।

सरकार आईपीओ में आईआरएफसी की 10% हिस्सेदारी बेच कर 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) की वित्तीय इकाई आईआरएफसी रेलवे के विस्तार और संचालन के लिए पूँजी बाजार और अन्य ऋण माध्यमों से वित्तीय व्यवस्था संभालती है।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) आईपीओ के जरिये रेलवे की सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध करने को लेकर आक्रामक है। दरअसल निवेशकों ने रेलवे की इकाइयों में निवेश के लिहाज से रुचि दिखायी है। रेलवे की सहायक कंपनी राइट्स (Rites) को आईपीओ में 67 गुना आवेदन मिले थे। वहीं रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के जरिये सरकार ने 466 करोड़ रुपये जुटाये थे।
खबर है कि इस साल 10 सरकारी कंपनियों के आईपीओ आयेंगे, जिससे सरकार को चालू वित्त के लिए रखे गये 1.05 लाख करोड़ रुपये विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)