एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) को आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) को अपना आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

एंजेल ब्रोकिंग की योजना आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने 05 सितंबर 2018 को सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद इसे 26 जुलाई 2019 को बाजार नियामक से 'ऑब्जर्वेशंस' मिली हैं।
गौरतलब है कि आईपीओ या फॉलो-ऑन ऑफर जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने से पहले किसी भी कंपनी को सेबी से 'ऑब्जर्वेशंस' प्राप्त करना अनिवार्य है।
प्रमुख स्वतंत्र पूर्ण-सेवा खुदरा ब्रोकिंग हाउस एंजेल ब्रोकिंग के इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे। एंजेल ब्रोकिंग आईपीओ से जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कार्यकारी पूँजी की जरूरतों और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
एंजेल ब्रोकिंग के इश्यू की प्रबंधक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) रहेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)