3.7% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorty) का शेयर

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) का शेयर बीएसई (BSE) पर आईपीओ भाव के मुकाबले 3.7% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।

स्पंदना स्फूर्ति के शेयर ने आईपीओ के 856 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 824 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक के सत्र में यह 865.00 रुपये तक ऊपर और 690.00 रुपये तक नीचे गिरा है। करीब 2 बजे यह आईपीओ के भाव की तुलना में 2.40 रुपये या 0.28% की हल्की गिरावट के साथ 853.60 रुपये पर चल रहा है।
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल को आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए 1.05 गुना (105%) आवेदन मिले थे। कंपनी का आईपीओ आवेदन के लिए आज 05 अगस्त को खुल कर 07 अगस्त को बंद हुआ। कंपनी को इश्यू में रखे गये 98,22,367 शेयरों के मुकाबले 1.03 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले।
योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 55% और खुदरा निवेशकों ने केवल 9% आवेदन भेजे।
सूक्ष्म वित्त ऋणदाता स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ने सेबी के पास आईपीओ के लिए जून 2018 में आवेदन किया था, जिसके बाद कंपनी को बाजार नियामक से 12 अक्टूबर 2018 को ऑब्जर्वेशंस मिली।
याद रहे कि आईपीओ, फॉलो-ऑन पब्लिक इश्यू और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए किसी भी कंपनी के लिए सेबी की ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
स्पंदना स्फूर्ति ने इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे जाने का ऐलान किया था। इश्यू में शेयरों के लिए 853-856 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)