10% से ज्यादा की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ स्टर्लिंग ऐंड विल्सन (Sterling and Wilson) का शेयर

स्टर्लिंग ऐंड विल्सन (Sterling and Wilson) का शेयर बीएसई (BSE) पर आईपीओ भाव के मुकाबले 10.25% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।

स्टर्लिंग ऐंड विल्सन के शेयर ने आईपीओ के 780 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 780 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक के सत्र में यह 725.50 रुपये तक ऊपर और 691.00 रुपये तक नीचे गिरा है। करीब सवा 10 बजे यह आईपीओ के भाव की तुलना में 67.70 रुपये या 8.68% की गिरावट के साथ 712.30 रुपये पर चल रहा है।
स्टर्लिंग ऐंड विल्सन के आईपीओ (IPO) इश्यू को 92% आवेदन भेजे गये थे। 06 अगस्त को खुल कर यह इश्यू गुरुवार 08 अगस्त को बंद हुआ, जिसे पूरा सब्सक्राइब नहीं किया गया। स्टर्लिंग ऐंड विल्सन के आईपीओ में क्यूआईबी ने 1.02 गुना आवेदन भेजे। साथ ही गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 89% और खुदरा निवशकों ने केवल 29% आवेदन भेजे।
स्टर्लिंग ऐंड विल्सन को जुलाई के पहले सप्ताह में ही आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने हरी झंडी दिखा दी थी।
स्टर्लिंग ऐंड विल्सन का आईपीओ इश्यू 3,125 करोड़ रुपये का था, जबकि इश्यू में 775-780 रुपये का प्राइस बैंड (शेयरों की कीमत का दायरा) रखा गया था। स्टर्लिंग ऐंड विल्सन का आईपीओ इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल रहा, जिसमें इसके चेयरमैन खुर्शीद यज्दी 1,041.67 करोड़ रुपये और प्रमोटर कंपनी शपूरजी पलोंजी को 2,083.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
गौरतलब है कि स्टर्लिंग ऐंड विल्सन का कारोबार 26 देशों में फैला है। यह अपनी सहायक कंपनियों और शाखा दफ्तरों से वैश्विक स्तर पर संचालन करती है। यह शपूरजी पलोंजी समूह के 150 साल के इतिहास में इसकी किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)