कल बंद होगा सालासर एक्सटीरियर्स (Salasar Exteriors) का आईपीओ

सालासर एक्सटीरियर्स (Salasar Exteriors) का एसएमई आईपीओ (SME IPO) इश्यू मंगलवार 03 सितंबर को बंद होने जा रहा है।

2018 में शुरू हुई इमारतों के आंतरिक और बाहरी डिजाइन कारोबार में लगी सालासर एक्सटीरियर्स मुम्बई में स्थित है। इसका आईपीओ 28 अगस्त को खुला था। कंपनी ने इश्यू में 24.60 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे हैं।
10 रुपये प्रति वाले शेयरों के लिए इश्यू में 36 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया है। किसी निवेशक को इश्यू में न्यूनतम 3,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। यानी एक निवेशक को कम से कम 1.08 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
बता दें कि इश्यू के बाद सालासर एक्सटीरियर्स में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 100% से घट कर 71.34% रह जायेगी। इश्यू से सालासर एक्सटीरियर्स 8.50 करोड़ रुपये जुटायेगी, जिसका इस्तेमाल कार्यकारी पूँजी की जरूरतों, सामान्य कारोबारी उद्देश्यों और आईपीओ इश्यू के खर्चों में किया जायेगा।
आईपीओ इश्यू के बाद सालासर एक्सटीरियर्स का शेयर एनएसई एसएमई (NSE SME) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2019)