19 सितंबर को खुलने जा रहा है शिव ओम स्टील्स (Shiv Aum Steels) का आईपीओ (IPO)

2002 में शुरू की गयी हल्के स्टील उत्पादों की थोक व्यापारी और वितरक शिव ओम स्टील्स (Shiv Aum Steels) का आईपीओ (IPO) गुरुवार 19 सितंबर को खुलने जा रहा है।

शिव ओम स्टील्स ने आईपीओ में 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों का भाव 44 रुपये रखा है। किसी निवेशक को इश्यू में न्यूनतम 3,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, यानी एक निवेशक को कम के कम 1,32,000 रुपये का निवेश करना होगा। इश्यू में 36 लाख शेयर बेचे जायेंगे, जिससे कंपनी 15.84 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।
शिव ओम मेटल्स का एसएमई आईपीओ (SME IPO) 23 सितंबर को बंद होगा। इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरधारिता 100% से घट कर 73.53% रह जायेगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर 01 अक्टूबर को एनएसएई एसएमई (NSE SME) पर सूचीबद्ध होगा।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल शिव ओम मेटल्स कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
शिव ओम स्टील्स उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के आधार पर सभी आकारों में विभिन्न स्टील उत्पाद बेचती है, जिनमें प्लेट्स, टी-एंगल्स, सी चैनल, आई-बीम्स, कॉइल्स, एच-बीम्स, टीएमटी बार्स, कॉलम और रेल्स शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)