गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज के आईपीओ (IPO) को गैर-संस्थागत निवेशकों से मिला सहयोग

वित्तीय सेवा प्रदाता गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज (Galactico Corporate Services) के एसएमई आईपीओ (SME IPO) इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की ओर से 1.76 गुना आवेदन मिले।

इसके मुकाबले इश्यू को खुदरा निवेशकों की ओर से 0.56 गुना आवेदन ही प्राप्त हुए। एनआईआई की बदौलत कंपनी का इश्यू 116% से अधिक सब्सक्राइब हो सका। यह इश्यू मंगलवार 24 सितंबर को आवेदन के लिए खुल कर 27 सितंबर को बंद हुआ। गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज ने आईपीओ में 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों का भाव 23 रुपये रखा था।
बता दें कि इश्यू में गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 7.62-7.62 लाख शेयर आरक्षित रखे गये थे। इन्हीं निवशकों की ओर से इश्यू को 116% आवेदन मिल गये हैं।
निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 6,000 शेयरों के लिए आवेदन करना था, यानी एक निवेशक को कम के कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना जरूरी था। इश्यू में कुल 16.08 लाख शेयर बेचे जायेंगे, जिससे कंपनी 3.70 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।
इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरधारिता 100% से घट कर 71.94% रह जायेगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसएई एसएमई (BSE SME) पर सूचीबद्ध होगा।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल 2015 में शुरू की गयी गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज निवेश सलाहकार, पूँजी जुटाने की गतिविधियों और इश्यू की अंडरराइटिंग का प्रबंधन करती है। गैलेक्टिको एक इश्यू के लिए सलाहकार, प्रबंधक और परामर्शदाता के रूप में भी सेवाएँ देती है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)