22 नवंबर से खुलेगा सीएसबी बैंक (CSB Bank) का आईपीओ

सीएसबी बैंक (CSB Bank) ने मंगलवार को यह घोषणा की कि वह आईपीओ के जरिये 410 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा।

केरल-स्थित इस निजी क्षेत्र के बैंक का आईपीओ 22 नवंबर से आवेदन के लिए खुल जायेगा। सीएसबी बैंक, जिसे पहले कैथोलिक सीरियन बैंक के नाम से जाना जाता था, के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 193-195 रुपये रखा गया है। निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 75 शेयरों और इसके गुणकों में आवेदन करना होगा। इस आईपीओ के जरिये बैंक के लगभग 1.98 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे।
सीएसबी बैंक का आईपीओ 22 नवंबर को खुल कर 26 नवंबर को बंद होगा। तीन दिसंबर 2019 को बैंक के शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में जमा हो जायेंगे और चार दिसंबर के बैंक के शेयरों की लिस्टिंग हो जायेगी। आईपीओ के बाद सीएसबी बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल सीएसबी बैंक भविष्य की कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगा। बैंक के आईपीओ में 75% शेयर क्यूआईबी, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों और 10% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे।
1920 में स्थापित इस बैंक की केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में अहम उपस्थिति है। बैंक मुख्यतः चार कारोबारी क्षेत्रों- थोक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग और ट्रेजरी कामकाज- में कार्यरत है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2019)