उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) में जोरदार उछाल, 12% चढ़ा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में आखिरी घंटे में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का शेयर ऊपर की ओर चढ़ते हुए 59.60 रुपये तक चला गया।

हालाँकि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आने से यह थोड़ा नरम हुआ और आखिरकार 12.30% यानी 6.40 रुपये की मजबूती के साथ 58.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह बीएसई पर 52.05 रुपये पर बंद हुआ था। उसी दिन यानी 13 दिसंबर को इसने 51.15 रुपये का स्तर छूते हुए अपना नया निचला स्तर बनाया था।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 37 रुपये रखा गया था और गुरुवार यानी 12 दिसंबर को इस एसएफबी का शेयर बीएसई पर 56.76% प्रीमियम के साथ 58 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। इसके बाद यह ऊपर की ओर 62.80 रुपये तक गया और अंततः 55.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह पहले दिन इस शेयर से निवेशकों को 51% का लिस्टिंग लाभ हासिल हुआ था।
गौरतलब है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए निवेशकों में जबरदस्त माँग देखी गयी थी और यह साल 2019 का सर्वाधिक माँग वाला आईपीओ साबित हुआ था। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए लगभग 166 गुना आवेदन मिले थे।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रवर्तक उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) का शेयर आज बीएसई पर 0.20% की हल्की बढ़त के साथ 327.80 रुपये पर रहा। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2019)