प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स (Prince Pipes and Fittings) के आईपीओ के लिए 2.21 गुना माँग

प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स (Prince Pipes and Fittings) के आईपीओ (IPO) इश्यू के तीसरे दिन 20 दिसंबर की शाम तक इसके लिए 2.21 गुना आवेदन मिले।

इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 1.89 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 1.21 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 3.54 गुना आवेदन आये हैं। 20 दिसंबर को इस आईपीओ के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था।
प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स भारत का तीसरा सबसे बड़ा पीवीसी पाइप उत्पादक है और राजस्थान, तमिल नाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दादरा एवं नागर हवेली में इसके उत्पादन संयंत्र हैं। प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा। इसमें 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 177-178 रुपये रखा गया था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी के लगभग 1.97 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं। जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और इडलवीज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) इस इश्यू का प्रबंधन कर रहे हैं। आईपीओ के बाद इसके शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स का आईपीओ एक ऐसे समय में आ रहा है जब आईपीओ बाजार काफी बेहतर लग रहा है और विभिन्न आईपीओ के लिए निवेशकों में काफी माँग दिख रही है। दिसंबर के पहले हफ्ते में खुले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के आईपीओ के लिए लगभग 166 गुना आवेदन मिले थे। कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) के आईपीओ, जो 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खुला था, के लिए 87 गुना आवेदन मिले थे। इससे पहले अक्टूबर 2019 में आये आईआरसीटीसी (IRCTC) के आईपीओ के लिए 112 गुना आवेदन आये थे। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2019)