एन्टनी वैस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने लिया आईपीओ (IPO) वापस लेने का फैसला

आईपीओ (IPO) के लिए निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया और बाजार के खराब माहौल के कारण एन्टनी वैस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने इसे वापस लेने का निर्णय लिया है।

आईपीओ में आवेदन के लिए आज आखिरी दिन था। आईपीओ में आवेदन चार मार्च 2020 को आरंभ हुए थे और पहले इसकी समय सीमा छह मार्च 2020 को समाप्त होनी थी। लेकिन आखिरी दिन तक 100% आवेदन हासिल करने में असफल होने की स्थिति में कंपनी ने इसके लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा कर 16 मार्च कर दी थी। यही नहीं, इसने आईपीओ का प्राइस बैंड भी संशोधित कर दिया था। पहले इसके पाँच रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 295-300 रुपये रखा गया था, जिसे बाद में संशोधित कर 294-300 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया था। लेकिन इस कदमों के बावजूद निवेशकों की ओर से इसके आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। एन्टनी समूह की इस कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुई थी और यह म्यूनिसिपल सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट से संबंधित सेवाओं में संलग्न है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2020)