मझगाँव डॉक (Mazagon Dock) के शेयरों की आज होगी लिस्टिंग

मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के आईपीओ के लिए निवेशकों की जबरदस्त माँग के बाद आज इसके शेयरों को सूचीबद्ध किया जायेगा।

कंपनी ने शेयरों की सूचीबद्धता के लिए इसका इश्यू प्राइस 145 रुपये निश्चित किया है। प्राइस बैंड 135-145 रुपये के ऊपरी दायरे पर सर्वाधिक बोलियाँ मिलने के कारण ऐसा किया गया है। स्टॉक एक्सचेंजों- बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की सूचीबद्धता की तारीख 12 अक्टूबर 2020 रखी गयी है।
इसके आईपीओ में आवेदन की समय सीमा खत्म होने तक खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 35.63 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 678.88 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 89.71 गुना आवेदन प्राप्त हुए। कुल मिला कर इसके लिए 157.41 गुना माँग आयी थी, जो इस साल में आये सभी आईपीओ में सबसे अधिक माँग है।
साल 1934 में स्थापित मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत दिग्गज शिपयार्ड कंपनी है। कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 में 477.06 करोड़ रुपये का कर-पश्चात-लाभ (Profit after tax) हासिल किया। कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर को खुल कर 01 अक्टूबर को बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2020)