पहले दिन 14 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए लिखिथा इन्फ्रास्ट्रक्चर (Likhitha Infrastructure) के शेयर

लिखिथा इन्फ्रास्ट्रक्चर (Likhitha Infrastructure) के शेयरों ने आज स्टॉक एक्सचेंजों पर तेजी के साथ शुरुआत की।

बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर आज 130.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस (Issue price) से लगभग साढ़े आठ प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने इसके लिए 120 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था। लिखिथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीएसई पर आज के कारोबार में नीचे की ओर 125.00 रुपये तक गया। हालाँकि यह आखिरकार 136.60 रुपये पर बंद हुआ, जो लिस्टिंग प्राइस से 5% की बढ़ोतरी दिखाता है। हालाँकि यदि इश्यू प्राइस से तुलना करें तो यह 13.83% की तेजी के साथ बंद हुआ।
तेल-गैस क्षेत्र में बुनियादी ढाँचा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी लिखिथा इन्फ्रा की स्थापना साल 1998 में हुई थी। कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 में 19.88 करोड़ रुपये का कर-पश्चात-लाभ (Profit after tax) हासिल किया। इसका आईपीओ 29 सितंबर को खुल कर 07 अक्टूबर को बंद हुआ था। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 23.71 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 1.54 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 21.99 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल मिला कर इसके लिए 9.51 गुना माँग आयी थी। लिखिथा इन्फ्रा ने इस आईपीओ के जरिये 61 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है। इस लिहाज से देखें तो यह इस साल का सबसे छोटा आईपीओ है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2020)