ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में मजबूती जारी, आज 15% चढ़ कर बंद

फार्मा क्षेत्र की कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) ने आज सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार में नयी ऊँचाई को छू लिया।

बीएसई (BSE) पर आज ग्लैंड फार्मा का शेयर ऊपर की ओर 2,184.50 रुपये तक उछला गया, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। हालाँकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण इन ऊँचाइयों पर टिक नहीं सका और 14.91% की तेजी के साथ 2,091.85 रुपये पर बंद हुआ।
इससे पहले शुक्रवार यानी 20 नवंबर को सूचीबद्धता (listing) के दिन भी इसने शानदार तेजी हासिल की थी। बीएसई में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग का भाव 1,701 रुपये रहा था, जो 1,500 रुपये के इसके इश्यू भाव की तुलना में 13.4% प्रीमियम दर्शाता है। शुक्रवार को यह बीएसई में ऊपर की ओर 1,850 रुपये तक गया और कारोबार के अंत में 1,820.45 रुपये पर बंद हुआ, जो इश्यू भाव से 21.36% की मजबूती दिखाता है।
ग्यारह नवंबर को बंद हुए ग्लैंड फार्मा के आईपीओ में 2.06 गुना माँग आयी थी। इसके जरिये कंपनी ने 6,480 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2020)