दो दिसंबर से खुल जायेगा बर्गर किंग (Burger King) का आईपीओ

बर्गर किंग (Burger King) ने आईपीओ के जरिये 810 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

इसमें 450 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 360 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी फास्ट फूड बर्गर की बिक्री करती है और देश भर में इसके 216 बर्गर किंग रेस्तरां हैं। कंपनी का आईपीओ बुधवार यानि दो दिसंबर 2020 से आवेदन के लिए खुल जायेगा। इसके आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 59-60 रुपये रखा गया है। इस इश्यू की लॉट साइज 250 शेयरों की तय की गयी है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 250 शेयरों या इसके गुणकों में आवेदन करने की आवश्यकता होगी। चूँकि प्राइस बैंड के ऊपरी दायरे पर एक लॉट में आवेदन की कुल लागत 15,000 रुपये बैठेगी, ऐसे में खुदरा निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट यानि 3,250 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को खुल कर चार दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के बाद इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी के शेयरों की सूचीबद्धता की संभावित तारीख 14 दिसंबर 2020 है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2020)