आईपीओ भाव से 37% लुढ़का पेटीएम (PayTM)

भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर भाव का लगातार लुढ़कना जारी है।

वन 97 कम्युनिकेशंस का लोकप्रिय ब्रांड नाम पेटीएम (Paytm) है। इसके सूचीबद्ध होने (listing) के बाद दूसरे सत्र में सोमवार को यह 13% गिरावट का शिकार हुआ। पेटीएम का शेयर पिछले हफ्ते गुरुवार को सूचीबद्ध होने के दिन अपने इश्यू भाव से 27% नीचे 1,564 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोमवार को यह फिर से 13% की गिरावट के साथ 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ।
पेटीएम ने अपने 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2,150 रुपये का इश्यू भाव रखा था। सूचीबद्ध होने के बाद केवल दो सत्रों के कारोबार में यह आईपीओ निवेशकों को 36.7% का नुकसान दे चुका है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था, जिसमें 14 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों ने आवेदन किया था।
लिस्टिंग के दिन पेटीएम का प्रदर्शन 6000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ में सबसे खराब है। इससे पिछला रिकॉर्ड रिलायंस पावर के नाम था, जो फरवरी 2008 में अपने शुरुआती दिन ही 17% टूटा था। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2021)