इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) इस सोमवार, 6 अक्टूबर को खुल रहा है। यह महा-आईपीओ है टाटा कैपिटल (Tata Capital) का, जिसका कुल आकार 15,511.87 करोड़ रुपये का है।
इस आईपीओ में कंपनी 6,846 करोड़ रुपये मूल्य के 21 करोड़ नये शेयर जारी करने जा रही है। साथ ही, 8,665.87 करोड़ रुपये मूल्य के 26.58 करोड़ शेयर ओएफएस (OFS) यानी ऑफर फॉर सेल के तहत बिकेंगे। इस आईपीओ में आवेदन करने की तिथियाँ 6 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक की हैं। निवेशकों को आवंटन (Allottment) की जानकारी 9 अक्टूबर 2025 को मिल जायेगी और 13 अक्टूबर को यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। टाटा कैपिटल ने इस आईपीओ में आवेदन के लिए मूल्य का दायरा (Price Band) 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 46 शेयरों का है और उनके लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,996 रुपये है। वे अधिकतम 13 लॉट तक का आवेदन कर सकेंगे।
अन्य गैर-संस्थागत निवेशकों में स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (एसएनआईआई) को कम-से-कम 14 लॉट यानी 644 शेयरों के लिए लगभग 2,09,944 रुपये का आवेदन करना होगा। इस श्रेणी में अधिकतम 66 लॉट तक के आवदेन किये जा सकेंगे। जो गैर-संस्थागत निवेशक 67 लॉट या उससे अधिक के लिए आवेदन करेंगे, वे अपने-आप बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (बीएनआईआई) श्रेणी में चले जायेंगे, क्योंकि उनका निवेश 10 लाख रुपये की सीमा के ऊपर हो जायेगा।
यह आईपीओ निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है क्योंकि टाटा समूह का वित्तीय क्षेत्र में विश्वसनीय नाम है। कंपनी की बुनियादी (फंडामेंटल) मजबूती और लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए बहुत-से बाजार विशेषज्ञ और ब्रोकिंग फर्म इस आईपीओ को लेकर आशावान हैं। (शेयर मंथन, 4 अक्टूबर 2025)