अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के आईपीओ की 0.90 गुना माँग

अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon Limited)  का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कल खुल गया।

आईपीओ खुलने के पहले कारोबारी दिन इसके 56,13,405 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 0.90 गुना है। यह आईपीओ 28 सितंबर 2010 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 62,18,940 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 297-324 रुपये का दायरा तय किया है। इस आईपीआई के जरिये कंपनी की करीब 225 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ईपीसी और सड़कों और पुलों के निर्माण और रखरखाव के कारोबार में है। कंपनी को सड़कों के निर्माण (बीओटी) से होने वाली आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

ब्रोकिंग फर्म ग्लोब कैपिटल मार्केट ने अशोक बिल्डकॉन के इश्यू की रेटिंग 45/100 की है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इस इश्यू में निवेश किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2010)