निफ्टी (Nifty) का ऊपरी शिखर और निचली तलहटी, अब आगे क्या?

राजीव रंजन झा : आज की तारीख दिलचस्प है क्योंकि इसमें 3 बार 12 है - 12.12.12, लेकिन ऐसा न सोचें कि इसकी वजह से आज बाजार में कुछ खास होगा! क्या आपको याद है कि 11.11.11 को बाजार में कुछ खास हुआ था? नहीं ना।

यह भी एक तारीख है, गुजर जायेगी! बाजार ने जो मन बना रखा है, वही करेगा।
इसी सोमवार की सुबह मैंने लिखा था कि बाजार सावधान कर रहा है, पर इसकी चाल अभी नहीं टूटी है। सोमवार को निफ्टी (Nifty) पिछले दिन यानी शुक्रवार के बंद स्तर 5989 के एकदम पास ही 5988 पर सहारा लेने में कामयाब रहा। कल मंगलवार को इसने सुबह मजबूत शुरुआत करके बीते शुक्रवार के ऊपरी स्तर 5950 को पार भी कर लिया और 5965 तक चढ़ गया। लेकिन ज्यादा ऊपर जाने में हिचक दिखी और नीचे आ गया। इस मुनाफावसूली में इसने सोमवार के निचले स्तर को भी तोड़ा और लाल निशान में जा कर 5865 तक गिर गया। लेकिन बंद होते-होते सँभल कर यह सपाट हो गया और अंत में 5899 पर रहा।
इस तरह कल ऊपरी शिखर भी बना, निचली तलहटी भी बनी। ऊपरी स्तरों पर बिकवाली भी दिखी, निचले स्तरों पर खरीदारी का सहारा मिलता भी दिखा। तो अब आगे क्या होगा? मैंने सोमवार को लिखा था कि “भारतीय शेयर बाजार ने बीते हफ्ते कुछ छकाने वाले संकेत दिये हैं, जिनके चलते नये हफ्ते में कुछ अतिरिक्त सावधानी से बाजार की चाल पर नजर रखनी चाहिए।“ बाजार वही कर रहा है, जरा छका रहा है। पिछले हफ्ते भी इसने चाल टूटने का स्पष्ट संकेत नहीं दिया था।
अगर बाजार को यहाँ से गिरना है तो इसे कल मंगलवार के निचले स्तर 5865 को और उसके बाद बीते गुरुवार के निचले स्तर 5839 को तोड़ना होगा। ध्यान रखें कि 5865 टूटने का मतलब 10 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के नीचे फिसल जाना भी होगा। अभी 10 एसएमए 5874 पर है। अगर निफ्टी ऐसा करता है तो छोटी अवधि के लिए बाजार की दिशा को नकारात्मक मान लेना चाहिए। इसके बाद 20 एसएमए तक फिसलने की गुंजाइश खुल जायेगी, जो अभी 5747 पर है।
सोमवार को मैंने लिखा था कि अगर निफ्टी आने वाले सत्रों में 5950 को पार कर लिया तो कम-से-कम गुरुवार और शुक्रवार की उठापटक से बने नकारात्मक संकेट कट जायेंगे। कल निफ्टी ने 5950 के ऊपर 5965 का नया ऊपरी स्तर बनाया। अब इस स्तर को पार करना निफ्टी के लिए नयी चुनौती है। इसके आसपास ही 5978 का स्तर है, जो लंबी अवधि की तकनीकी संरचना के हिसाब से महत्वपूर्ण है। इसके तुरंत बाद 6000 की मनोवैज्ञानिक बाधा मिलेगी। उसके बाद जून से चल रही ऊपर चढ़ती पट्टी की ऊपरी रेखा को पार करना इसकी लिए अगली महत्वपूर्ण चुनौती है। इस पट्टी की ऊपरी रेखा इस हफ्ते में 6040-6070 के बीच रहेगी। मतलब यह कि 5965 पार करने पर भी निफ्टी को सरपट ऊपरी चाल मिलने के बदले जल्दी-जल्दी बाधाओं से टकराना होगा।
लेकिन कल फिर से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की 1310 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी दिखी है। इस तरह बीते हफ्ते एफआईआई की खरीदारी में जो नया जोश दिखा था, वह और भी बढ़ा है। इसलिए सवाल तो यही है कि एफआईआई के इस जोश के बीच बाजार में कोई बड़ी गिरावट कैसे आयेगी? Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2012)