
राजीव रंजन झा : बाजार में लगातार कमजोरी के बीच कल सुबह ही मैंने लिखा था कि “इस तरह निफ्टी (Nifty) के लिए 5400 के ऊपर कहीं सहारा ले सकने की संभावना अच्छी-खासी है।”
कल के कारोबार में निफ्टी ने पिछले दिन की तलहटी 5487 को तोड़ने के बाद भी 5477 पर सहारा लिया। कल यह 5477 के निचले स्तर से 92 अंक वापस सँभल कर 5569 तक लौटा और इसके पास ही 5559 पर बंद हुआ। कल सुबह मैंने इस संभावना का भी जिक्र किया था कि शायद सेंसेक्स की नवंबर 2012 की तलहटी पर बाजार ठीक से सहारा लेकर पलटना चाह रहा हो।
कल की चाल इस संभावना को मजबूत करती है। दरअसल नवंबर 2012 में सेंसेक्स की तलहटी 18,256 पर थी। इस हफ्ते मंगलवार को सेंसेक्स 18,207 तक और कल बुधवार को 18,173 तक फिसलने के बाद अंत में नवंबर की तलहटी से ठीक-ठाक ऊपर 18,414 पर बंद हुआ। अगर अगले एक-दो दिनों में सेंसेक्स बुधवार के निचले स्तर 18,173 को न तोड़े, तो यह राय और पुख्ता होगी।
लेकिन अभी इतनी जल्दी यह मान लेना भी ठीक नहीं होगा कि बाजार में गिरावट का यह दौर पूरा हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से कुछ नये आर्थिक सुधारों की घोषणा के बाद सेंसेक्स ने 14 सितंबर 2012 को 18,063 से 18,285 के दायरे में एक ऊपरी अंतराल (गैप) बनाया था। इस हफ्ते के निचले स्तरों पर सेंसेक्स सितंबर में बने इस अंतराल के बीच में तो आ गया, लेकिन उस खाली जगह को पूरी तरह भर नहीं पाया। इसलिए अगली किसी गिरावट में सेंसेक्स फिर से 18,063 तक जाने की कोशिश करे, तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।
इसी तरह निफ्टी ने 14 सितंबर 2012 को 5447 से 5527 के दायरे में ऊपरी अंतराल बनाया था। कल निफ्टी 5477 से ही पलट गया, लिहाजा 5447 तक फिसलना इसके लिए एक अधूरे काम की तरह बाकी रह गया है। बाजार में वापस उछाल सेंसेक्स और निफ्टी को भले ही कुछ और ऊपरी स्तरों पर ले जायें, लेकिन उनके चार्ट पर इन अधूरे लक्ष्यों को ध्यान में रखना जरूरी है।
कल निचले स्तरों से अच्छी तरह सँभलने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार की तुलना में निचला शिखर और निचली तलहटी बनाते नजर आये। फिलहाल इनके लिए मंगलवार के ऊपरी स्तर को पार कर पाना आसान नहीं होगा। इस लिहाज से सेंसेक्स को 18,566 पर और निफ्टी को 5,603 पर बाधा मिलेगी। इन स्तरों से थोड़ा ऊपर ही 10 दिनों से सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) पर गाड़ी अटकेगी। दैनिक चार्ट पर सेंसेक्स का 10 एसएमए 18,629 और निफ्टी का 10 एसएमए 5617 पर है। बड़े दिलचस्प ढंग से 200 एसएमए भी 10 एसएमए के पास ही चल रहा है। अभी सेंसेक्स का 200 एसएमए 18,623 पर है, जबकि निफ्टी का 200 एसएमए 5646 पर है।
इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि सेंसेक्स के लिए मोटे तौर पर 18,550-18,650 के दायरे में मिलने वाली बाधाओं को पार करना एक बड़ी चुनौती है। इसी तरह निफ्टी को 5600-5650 के बीच मजबूत बाधा मिलेगी। अगर निफ्टी इसे पार कर भी ले तो 50-50 अंक के अंतराल पर उसे बाधाएँ मिलती रहेंगी। ऐसा इसलिए कि 20 एसएमए अब 5700 के कुछ नीचे है, 5755 पर ठीक पिछला शिखर है और 50 एसएमए 5800 के करीब आता दिख रहा है।
लेकिन फिलहाल, गुरुवार के लिए ऐसा लगता है कि निफ्टी अगर 5540-5525 के दायरे को न तोड़े तो 5555, 5575 और फिर 5600 की ओर बढ़ सकता है। वहीं अगर यह 5525 के नीचे फिसल गया तो कल मिली बढ़त बेकार जायेगी और यह फिर से गिरावट की चपेट में आने की आशंका बन जायेगी। वैसी हालत में गुरुवार या शुक्रवार तक निफ्टी 5450 के आसपास नजर आ सकता है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2013)