ओसीडी (OCD) सब्सक्रिप्शन को लेकर वोडाफोन-आइडिया और एटीसी के बीच सहमति

कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और इसके वेंडर एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच सहमति बन गई है। दोनों के बीच यह सहमति ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स के सब्सक्रिप्शन की तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी 2023 करने को लेकर बनी है।

आपको बता दें कि ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स की संख्या 1600 करोड़ है। कंपनी ने एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है। कंपनी के प्रस्ताव के मुताबिक वोडाफोन आइडिया का एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करना है। डिबेंचर्स जारी करने की तारीख पिछले हफ्ते खत्म हो गई थी। इसकी वजह सरकार की ओर से कर्ज को इक्विटी में बदलने को लेकर किसी तरह की जानकरी नहीं दिया जाना रहा। वोडाफोन आइडिया और एटीसी (ATC) दोनों आपसी सहमति से ओसीडी के सब्सक्रिप्शन की तारीख को 28 फरवरी 2023 तक बढ़ाने को लेकर राजी हो गए हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच कुछ शर्तें तय की गई हैं। शर्तों में वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों की मंजूरी भी शामिल है। पिछले महीने शेयरधारकों ने कर्ज से दबी कंपनी के लिए ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी। यह रकम प्रेफरेंशियल आधार पर एटीसी टेलीकॉम को देना था। यह रकम बकाए राशि के भुगतान के तौर पर थी। वहीं अगर 18 महीनों के अंदर रकम का भुगतान नहीं होने पर राशि के बराबर कंपनी में हिस्सा देना पड़ेगा। हालाकि इसके लिए सरकार की मंजूरी भी जरुरी है। आपको बता दें कि 30 सितंबर तक कंपनी के पास ग्रॉस कर्ज जिसमें लीज लायबिलिटिज को छोड़कर और ब्याज को शामिल कर करीब 2,20,320 करोड़ रुपये बकाया है।

 (शेयर मंथन 12 दिसंबर, 2022)