चंदन उमर, कानपुर : दिलीप बिल्डकॉन का लक्ष्य भाव क्या होगा? मैं इसे छह महीने के लिए रख सकता हूँ।
शर्मिला जोशी, बाजार विश्लेषक : मुझे लगता है कि दिलीप बिल्डकॉन का शेयर अगले छह महीनों में 382 रुपये के वर्तमान भाव से बढ़ कर लगभग 450 रुपये तक जा सकता है। कंपनी का शुद्ध नकद प्रवाह (नेट कैश फ्लो) सुधर रहा है। हाल ही में इसने एनएचएआई से एक अच्छे आकार का ठेका भी हासिल किया है।
पर मेरे विचार से कई अन्य क्षेत्र अभी ज्यादा आकर्षक हैं, जैसे आईटी, दवा (फार्मा) और कुछ चुनिंदा मिडकैप शेयर। अगर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, जेनसार, सन फार्मा, ग्रैन्यूल्स इंडिया जैसे शेयरों को चुना जाये तो ज्यादा बेहतर प्रतिफल पाने की आशा रखी जा सकती है। अस्वीकरण (Disclaimer) : मेरा इन शेयरों में व्यक्गित निवेश हो सकता है या संभव है कि मैंने इनके बारे में सलाह दी हो। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2020)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)