यस बैंक (Yes Bank) का लंबी अवधि का लक्ष्य क्या रखें : राजेश अग्रवाल की सलाह

रजनीश, कोटा, राजस्थान : मेरे पास यस बैंक के 7,000 शेयर 14.89 रुपये के भाव पर हैं। लंबी अवधि के लिए इसका लक्ष्य क्या रखना चाहिए?

राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल : इसका लंबी अवधि का लक्ष्य निर्धारित करना अभी कठिन है। यह बैंक बहुत तनाव भरे दिनों से गुजरा है, लेकिन बीती दो-तीन तिमाहियों से इसके प्रदर्शन और संपत्ति गुणवत्ता (एसेट क्वालिटी) में सुधार हुआ है। यह ऊँचे जोखिम और ऊँचे लाभ वाला निवेश है। इसमें केवल उन्हीं निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए या यह शेयर रखना चाहिए, जो ऊँचा जोखिम लेने की क्षमता रखते हों।
यदि इसके प्रदर्शन में सुधार जारी रहे, एनसीएलटी आदि के कारण इसके फँसे हुए ऋणों (एनपीए) की वसूली हो सके, तो इसके प्रमुख शेयरधारकों में बैंकिंग क्षेत्र के मजबूत नाम होने के मद्देनजर वर्तमान भावों से इसका कई गुणा बढ़ जाने में आश्चर्य नहीं होगा। यदि आपका नजरिया मध्यम अवधि का हो या जोखिम कम लेना चाहते हों, तो समझदारी होगी कि इसमें 9 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) तय करके रखें।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस शेयर में मेरा या मेरे परिवार का या मेरी कंपनी का या ग्राहकों का सौदा या निवेश हो सकता है। 

(शेयर मंथन, 1 मई 2022)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)