यह शेयर 360 रुपये के भाव से ऊपर बंद होगा तब निवेशकों का इसमें भरोसा बनेगा : शोमेश कुमार की सलाह

अडानी पावर (Adani Power) में लंबी अवधि के निवेश के लिए सुझाव दें। क्या बेहतर रहेगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: अडानी पावर के शेयर ने हाल ही में 50 डीएमए से बाहर निकलने की कोशिश की थी मगर निकल नहीं पाया है। इसलिये जब तक यह बाहर नहीं निकलता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसमें 314 के भाव पर 38% रिट्रेसमेंट है और वहीं पर इसका पिछला निचला स्तर भी बना था। इसे यह तोड़ नहीं पा रहा है, अगर यह तोड़ लेता है तो 400 रुपये के पार जा सकता है। एक बात और है, यह शेयर जब 360 रुपये के स्तर के ऊपर जाकर बंद होगा तब इसमें निवेशकों का कुछ भरोसा बनेगा। इससे पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है।

#adanipowersharenews #adanipowersharenewstoday #adanipowersharelatestnews #adanipowersharelatestnewstoday #tatapowershare #adanipowershareanalysis #adanipowersharepricetodaynews #adanipowershareprice #adanipowersharetarget #tatapowerstocknewstoday #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2022)