इस शेयर में निवेश करने पहले इसमें मजबूती आने का इंतजार करें : शोमेश कुमार की सलाह

ऋतिक रॉय, जयपुर : कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Foods) में किस भाव पर लंबी अवधि का निवेश करना सही रहेगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : ये शेयर 200 डीएमए के आसपास घूम रहा है। इसके चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें गिरावट का दौर थम गया है। आप इसमें जितनी भी अवधि का निवेश करना चाहते हैं उसके लिए 48 रुपये के नीचे के बंद भाव के हिसाब से आसपास स्टॉप लॉस लगा लें। इसके बाद इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। मगर, मेरी मानिये तो आपको इसे 64 रुपये के ऊपर पहले बंद होने देना चाहिये। जब यह इस स्तर पर मजबूत हो जाये तब इसमें निवेश के बारे में सोचना चाहिये।

#kohinoorfoodssharelatestnewstoday #kohinoorfoodssharelatestnews #kohinoorfoodsshare #kohinoorfoodssharenews #kohinoorfoodssharenexttarget #kohinoorfoods #kohinoorfoodsshareanalysis #kohinoorfoodsshareholdorsell #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2022)