Midcap and Smallcap Index Analysis: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में निवेशक अब ये बनायें रणनीति

Expert Shomesh Kumar: मार्च में जो अग्रिम कर की वजह से बाजार में उठा-पटक होती है, वो समय अब गुजर चुका है। इसके अलावा अब बाजार में गिरावट लाने वाला ऐसा कोई संकेत नहीं दिख रहा। लेकिन इससे ये नहीं कहा जा सकता है कि निफ्टी मिडकैप 100 का करेक्शन पूरा हो चुका है।

ये सूचकांक जब तक 49,000 के ऊपर जब मजबूती से बंद होने लगेगा, तभी इसमें करेक्शन खत्म होने की बात की जा सकती है। हालाँकि इसके चार्ट से बॉटम आउट होने के संकेत मिल रहे हैं।

(शेयर मंथन, 28 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)