जानें कंटेनर कॉर्पोरेशन (कॉनकॉर) के शेयरों का 2025 का टारगेट क्या है?

सुबहाशीष रॉय ने कॉनकॉर्ड (कंटेनर कॉर्पोरेशन) को लेकर सवाल पूछा है कि क्या मौजूदा स्तर 717 पर और खरीदारी करनी चाहिए या नहीं। 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सामान्य रूप से देखें तो वैल्यूएशन के हिसाब से यहां प्राइस एवरेजिंग की गुंजाइश सीमित है। अगर किसी को करना भी है, तो 515–510 के आसपास यह एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन हो सकता है। यह इस पर निर्भर करेगा कि निवेशक कितना जोखिम उठाने को तैयार है। टेक्निकल चार्ट पर देखें तो मार्च 2023 से इसकी ट्रेंडलाइन बनी हुई है और लंबे समय से यह शेयर टाइम करेक्शन के फेज में है। कई लोग इसमें हेड एंड शोल्डर पैटर्न देख सकते हैं, लेकिन इतना लंबा टाइमफ्रेम आमतौर पर तभी टूटता है जब बहुत गंभीर परिस्थिति आ जाती है। 


(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)