एम एंड एम (M&M) फाइनेंशियल शेयरों का विश्लेषण, छोटी अवधि में कैसा है यह स्टॉक?

भुवन चंद्र जानना चाहते हैं कि उन्हें पर्सिस्टेंट एम एंड एम (M&M) फाइनेंशियल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि छोटी अवधि के ट्रेड के लिए सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि स्टॉक का पहला सपोर्ट या लाइन ऑफ डिफेंस कहाँ है। इसकी पहली लाइन ऑफ डिफेंस 26 नवंबर के कैंडल का क्लोजिंग लेवल है। जब तक स्टॉक इस स्तर के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक ट्रेंड सुरक्षित माना जा सकता है और तेजी की स्थिति में कोई बड़ा खतरा नहीं दिखता। दूसरा महत्वपूर्ण तकनीकी संकेतक है इसका 20-दिवसीय चलती औसत (20-DMA), जो लगभग 330 रुपये के आसपास है। अगर स्टॉक इस स्तर के ऊपर बना रहता है, तो शॉर्ट-टर्म से लेकर मीडियम-टर्म तक ट्रेंड पॉजिटिव माना जाता है। 20-DMA ट्रेडर्स के लिए एक भरोसेमंद डाइनैमिक सपोर्ट की तरह काम करता है।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)