सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Tech) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल ही में कोटक की रिपोर्ट के बाद केस टेक एक बड़ी हलचल के केंद्र में आ गया है। रिपोर्ट में कॉर्पोरेट गवर्नेंस और अकाउंटिंग डिस्क्लोजर्स को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए गए, जिसके बाद स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी की ओर से सफाई दी गई है और यह भी स्वीकार किया गया है कि डिस्क्लोजर में कुछ गलतियाँ हुई थीं। वास्तविक जाँच करने का अधिकार केवल SEBI के पास है। ब्रोकरेज की रिपोर्टें केवल कंपनी द्वारा दिए गए डेटा या पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी पर आधारित होती हैं। इसलिए, रिपोर्ट से यह तो स्पष्ट है कि अकाउंटिंग और इंटरप्रिटेशन इश्यू मौजूद हैं, लेकिन जानबूझकर की गई कोई बड़ी गड़बड़ी है या नहीं, यह कहना अभी संभव नहीं है। ऐसे माहौल में समझदारी यह होगी कि निवेश निर्णय अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार लें। जो 20 से 25% अतिरिक्त गिरावट सहन कर सकते हैं, वे ही इस स्टॉक पर विचार करें। अन्य निवेशकों के लिए इंतजार करना ही बेहतर है, क्योंकि स्पष्टता आने तक अस्थिरता बनी रहेगी।
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)