विनोद शर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास 500 शेयर हैं, खरीदारी करीब 114-115 रुपये के आसपास की है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी तौर पर फिलहाल IRFC का ट्रेंड पूरी तरह पॉजिटिव नहीं कहा जा सकता। अभी स्टॉक लगभग 114 रुपये के आसपास बंद हुआ है, जबकि असली ट्रेंड रिवर्सल 125 रुपये के ऊपर निकलने के बाद ही माना जाएगा। जब तक यह स्तर पार नहीं होता, तब तक इसमें तेज़ी को सिर्फ शॉर्ट कवरिंग या बजट से पहले की हलचल माना जाएगा, न कि एक मजबूत अपट्रेंड। हाँ, अगर बाजार में माहौल सुधरता है तो 120-125 रुपये तक की रैली संभव है। डाउनसाइड की बात करें तो 109-110 रुपये का स्तर बहुत अहम सपोर्ट है। यही हालिया बॉटम भी है और मार्च में भी इसी के आसपास बॉटम बना था।
अब सवाल यह है कि जब ट्रेंड पॉजिटिव नहीं है तो क्या किया जाए?
इसके दो ही व्यावहारिक रास्ते हैं। पहला, अगर ट्रेडिंग के लिए लिया है और रिस्क नहीं लेना चाहते, तो लगभग इसी स्तर पर निकलकर ब्रोकरेज और टैक्स को बाजार को दिया गया तोहफा मानकर बाहर आ सकते हैं और बाद में ट्रेंड पॉजिटिव होने पर दोबारा एंट्री ले सकते हैं। दूसरा, अगर एक बार पोजीशन ली ही है तो फिर 109 रुपये का रिस्क लेवल तय करके धैर्य के साथ इंतजार किया जाए। अगले दो महीनों में बजट और शॉर्ट कवरिंग की वजह से IRFC में ऊपर की तरफ मूवमेंट आ सकता है, लेकिन असली मजबूती 125 रुपये के ऊपर ही मानी जाएगी। जब तक यह स्तर नहीं टूटता, तब तक बहुत ज्यादा उम्मीदें पालना सही नहीं होगा। निवेशकों को साफ-साफ लेवल तय करके, बिना भावनाओं के, एक डिसिप्लिन्ड ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी के साथ चलना चाहिये।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)