कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार पर साफ तौर पर देखा गया। कल अमेरिकी बाजार में भी कंपनियों के कमजोर नतीजों से भारी बिकवाली देखी गई थी। आज के कारोबार में खासा दबाव देखा गया। भारतीय बाजारों की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,958 का निचला स्तर जबकि 17,111 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,584 का निचला स्तर जबकि 57,079 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,747 का निचला स्तर जबकि 36,176 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 240 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में करीब 280 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 537 अंक या 0.94% गिर कर 56,819, निफ्टी 50 (Nifty 50) 162 अंक या 0.94% गिर कर 17,038 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 376 अंक या 1.03% गिर कर 36,029 पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 7.27%, बजाज फिनसर्व 3.94%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.85% और श्री सीमेंट 2.28% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में पीबी फिनटेक 5.78%, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 5.72% और जोमैटो 4.71% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में केपीआईटी टेक रहा जो मजबूत नतीजों से 12.50% तक चढ़ कर बंद हुआ। कमजोर नतीजों से यूटीआई एएमसी में 7.51% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं एंड्यूरेंस टेक में एसबीआई एमएफ के 23.73 लाख शेयर खरीदने से शेयर 6.54% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा वेरांडा लर्निंग में 9.99% और मद्रास फर्टिलाइजर में 3.67% तक की तेजी देखी गई।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.85%, टाटा स्टील 1.06%, एशियन पेंट्स 0.62%, और टीसीएस (TCS) 0.42% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में आलोक इंडस्ट्रीज 16.35%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 9.83%, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 8.74% और जस्ट डायल 6.83% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में टायर शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।बिरला टायर में 10% की तेजी देखी गई वही अपोलो टायर्स में 2.96% तक का उछाल देखा गया। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में भी 2.90%
तक की तेजी देखी गई। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल, 2022)