हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बाजार पर भारी पड़ा आरबीआई का रेपो रेट में सरप्राइज बढ़ोतरी

बाजार की आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन ये मजबूती बरकरार नहीं रह सकी। कारोबारी सत्र के आखिरी दौर में आरबीआई गवर्नर के दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद तो मानो बाजार में भूचाल आ गया और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,624का निचला स्तर जबकि 17,133 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,501 का निचला स्तर जबकि 57,184 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,127 का निचला स्तर जबकि 36,309 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 1307 अंक या 2.29% गिर कर 56,669, निफ्टी 50 (Nifty 50) 391 अंक या 2.29% गिर कर 16,678 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 899 अंक या 2.49% गिर कर 36,164 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 6.7%, हिंडाल्को 4.8%, बजाज फाइनेंस 4.20% और बजाज फिनसर्व 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 4%, पावर ग्रिड 2.7%, एनटीपीसी (NTPC) 1% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.09% तक की तेजी देखी गई।
आज के कारोबार में फोकस रहने वाले शेयरों में वैरॉक इंजीनियरिंग 20% तो एलेम्बिक फार्मा 7% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं कॉस्मो फिल्मस 7% और ब्रिटानिया में 3.5% तक की तेजी देखी गई। आज के काराबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रेन इंडस्ट्रीज 5.2%,होम फर्स्ट फाइनेंस 5.11%,सोलर इंडस्ट्रीज 3.4% और स्टार हेल्थ 3.20% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वर्धमान टेक्सटाइल 11%, जोमैटो 7.8%, आईएफबी इंडस्ट्रीज 7.5% और गोदरेज एग्रोवेट 7.3% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 4 मई, 2022)