हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

एक्शन के लिहाज से यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। एलआईसी के आईपीओ के खुलने से लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में सरप्राइज बढ़ोतरी भी कम दिलचस्प नहीं रहा। वहीं यूएस फेड ने भी इसी हफ्ते ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,341 का निचला स्तर जबकि 16,484 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,587 का निचला स्तर और 55,070 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,353 का निचला स्तर जबकि 34,798 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 250 अंकों की रिकवरी देखी गई। निप्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 500 अंकों की रिकवरी देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex) 388 अंक या 1.56% गिर कर 54,835, निफ्टी 50 (Nifty 50) 271 अंक या 1.63% गिर कर 16,411 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 642 अंक या 1.82% गिर कर 34,591 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते निफ्टी में 4.05%, बैंक निफ्टी में 4.5% की गिरावट देखी गई। वहीं इस हफ्ते मिडकैप में 4.5% तो वहीं निफ्टी 500 में 4.34% तक का नुकसान देखा गया।
इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 4.4%, ओएनजीसी (ONGC) 3.8%, आईटीसी 3% और टेक महिंद्रा 2.4% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
वहीं इस हफ्ते निफ्टी निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 14.22%, आयशर मोटर्स 10.45%, टाइटन 10.4% और बजाज फाइनेंस 1015% तक गिर कर बंद हुए।
इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में होम फर्स्ट फाइनेंस 11.2%, बढ़िया नतीजों के कारण टाटा केमिकल्स में 10% तक की तेजी देखी गई। साथ ही सोलर इंडस्ट्रीज में 8.3% तो सीएसबी बैंक में 8% तक का उछाल देखा गया।
इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एंजेल वन 26.3%, सोलोरा एक्टिव 24%, जोमैटो 18.5% और इंफो एज में 16.22% तक की गिरावट देखी गई।
इस हफ्ते रियल्टी शेयरों की जबरदस्त पिटाई देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 14%, आईबी रियल 11%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 10%, ओबेरॉय रियल्टी 9.3% तक गिर कर बंद हुए।
ऑटो शेयरों में भी इस हफ्ते दबाव देखने को मिला। आयशर मोटर्स 10%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 7%, टाटा मोटर्स 6.8% तक गिर कर बंद हुए। साथ ही सोना बीएल डब्ल्यू स्टार 6.6% और बजाज ऑटो में
6.17% तक की गिरावट दर्ज हुई। इस हफ्ते फार्मा शेयरों की भी जबरदस्त पिटाई देखने को मिली। डिवीज लेबोरेट्रीज 8%, एलेम्बिक फार्मा 6.5% और बायोकॉन में 5.7% तक की गिरावट देखी गई।
एक्शन भरे इस हफ्ते में मेटल शेयरों की चमक भी फीकी पड़ती दिखाई दी। वेदांता 11.55%, जिंदल स्टेनलेस (हिसार) 8.4% और हिंडाल्को में 7.6% तक की गिरावट देखी गई। (शेयर मंथन 6 मई )