चौतरफा खरीदारी से बाजार में मजबूती, 248 अंक चढ़ा सेंसेक्स

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में भी मजबूती दिख रही है।

आज सुबह सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में मजबूती है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 73.41 के दो हफ्तों के ऊपरी स्तर पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,162.48 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,543.38 पर खुला और अभी तक के कारोबार में 35,605.43 के स्तर तक चढ़ा। 9.35 बजे के करीब सेंसेक्स 248.23 अंक या 0.71% की मजबूती के साथ 35,410.71 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,584.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,688.70 पर खुल कर 75.40 अंक या 0.71% की तेजी के साथ 10,660.15 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.40% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.66% की तेजी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 27% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.81% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 42 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 27 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)