बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ बाजार, 10,600 के ऊपर पहुँचा निफ्टी

मजबूत रुपये के सहारे गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक महीने से अधिक के शिखर पर पहुँच गये हैं। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझान प्राप्त होने के बाद बाजार को निजी बैंक शेयरों से भी सहारा मिला। आज छोटे-मँझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,141.99 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,145.75 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,402.00 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 118.55 अंक या 0.34% की तेजी के साथ 35,260.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,576.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,580.60 पर खुल कर 40.40 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 10,616.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,646.50 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,099 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,497 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 138 शेयर सपाट रहे।
इसके अलावा छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.74% की वृद्धि हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) एक दम सपाट रहा। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.11% की वृद्धि के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती और 21 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 4.19%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.93%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.20%, ऐक्सिस बैंक में 2.11%, टाटा मोटर्स में 1.78% और वेदांत में 1.64% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 7.42%, एनटीपीसी में 2.16%, ओएनजीसी में 1.15%, सन फार्मा में 1.04%, कोल इंडिया में 0.96% और टीसीएस में 0.80% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)