नकारात्मक वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच बाजार में सपाट शुरुआत

नकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर की तुलना में कमजोर रुपये के बीच बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत हुई है।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 69.05 पर खुला है। वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो अमेरिका-चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता में आ रही दिक्कतों की खबरों से मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कमजोरी आयी, जबकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,363.47 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,433.86 पर खुल कर सुबह 9.20 बजे के करीब 12.23 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 38,375.70 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,532.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,553.35 पर खुल कर 4.65 अंक या 0.04% की कमजोरी के साथ 11,527.75 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में हल्की गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.08% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की बेहद मामूली वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.23% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.02% की गिरावट है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 19 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)