बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 334 अंकों की कमजोरी, एनएसई निफ्टी (Nifty) 97 अंक लुढ़का

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स गुरुवार के बंद स्तर 40,779.59 अंकों के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,952.13 पर खुला, जो आज का इसका उच्चतम स्तर रहा। आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 40337.53 तक गया और आखिरकार 334.44 अंकों या 0.82% की कमजोरी के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी गुरुवार के 12,018.40 के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 12,047.35 पर खुला। आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 11888.85 गया और अंत में 96.90 अंकों या 0.81% के नुकसान के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 9 शेयरों में मजबूती और 41 शेयरों में कमजोरी रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 7 शेयरों में तेजी और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में ऑटो क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोटक बैंक (Kotak Bank) में 1.48%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 0.83% और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 0.30% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर यस बैंक (Yes Bank) में 9.82% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में 4.89% की गिरावट रही।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 827 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,702 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 179 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
हालाँकि आज भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में गिरावट देखी गयी। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.26% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.86% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2019)