भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, निफ्टी (Nifty) 62 अंक चढ़ा

धातु, ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 40,412.57 अंकों के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,561.34 पर खुला और दिन भर हरे निशान में कारोबार करता रहा। दोपहर बाद बाजार में मजबूती बढ़ी और यह ऊपर की ओर 40,712.65 तक चला गया। लेकिन आखिरी आधे घंटे में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आने की बदौलत सेंसेक्स आखिरकार 169.14 अंकों या 0.42% की तेजी के साथ 40,581.71 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बुधवार के 11,910.15 के बंद स्तर की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 11,944.30 पर खुला। आज के कारोबार में यह 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर गया, लेकिन इस ऊँचाई पर टिक नहीं सका। आज के कारोबार के अंत में निफ्टी 61.65 अंकों या 0.52% की बढ़त के साथ 11,971.80 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 172.69 अंकों या 0.43% की तेजी के साथ 40,412.57 पर, जबकि निफ्टी 53.35 अंकों या 0.45% की बढ़त के साथ 11,910.15 पर बंद हुआ था। 
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 7.17%, यस बैंक (Yes Bank) में 5.96% और वीईडीएल (VEDL) में 3.86% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर इन्फोसिस (Infosys) में 2.63% और ओएनजीसी (ONGC) में 1.68% की गिरावट रही।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में धातु, ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर आईटी और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 37 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 23 शेयरों में मजबूती और 8 शेयरों में कमजोरी रही।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो आज के कारोबार में इनमें मजबूती दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.69% की तेजी रही। दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.59% की बढ़त दर्ज की गयी। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,369 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,049 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 174 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2019)