दो दिनों की गिरावट के बाद सँभले भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी (Nifty) 65 अंक चढ़ा

आज बुधवार के कारोबार के शुरुआती घंटे में कमजोरी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक आखिरकार न केवल मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे, बल्कि इन्होंने दो दिनों से जारी गिरावट का क्रम भी तोड़ दिया।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 31,453.51 के मुकाबले बुधवार को हल्की मजबूती के साथ 31,577.63 पर खुला, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही लाल निशान में फिसल गया। इस दौरान यह फिसल कर नीचे की ओर 31,158.75 तक चला गया। लेकिन पहले ही घंटे में सेंसेक्स निचले स्तरों से वापसी करते हुए हरे निशान में चला आया और दिन के कारोबार में ऊपर की ओर 31,970.84 तक पहुँच गया। दोपहर बाद सेंसेक्स एक बार फिर से लाल निशान में गया, लेकिन फिर से वापसी करने में सफल रहा। बुधवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.24 अंकों या 0.74% की बढ़त के साथ 31,685.75 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर मजबूती के साथ, जबकि 10 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। बीएसई पर 1,056 शेयर हरे निशान में, जबकि 1,268 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज बुधवार को बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.78%, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.49% की बढ़त देखी गयी।
एनएसई निफ्टी अपने मंगलवार के बंद स्तर 9,205.60 के मुकाबले बुधवार को 65.30 अंकों या 0.71% की मजबूती के साथ 9,270.90 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह आज के कारोबार में नीचे की ओर 9,116.50 और ऊपर की ओर 9,346.90 तक गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर आज मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयर कमजोरी के साथ। आज बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 5.48% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 5.39% की बढ़त रही। दूसरी ओर इन्फ्राटेल (Infratel) में 5.51% और आईटीसी (ITC) में 5.15% की गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी के शेयरों में आज एसबीआई (SBI) ने 52 हफ्तों का निचला स्तर बनाया। (शेयर मंथन, 06 मई 2020)