आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स (Sensex) 177 अंक नीचे

आज गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी का रुख दिख रहा है।

सुबह 10.29 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 177.12 अंकों या 0.56% की गिरावट है और यह 31,508.63 पर है। इस समय एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 46.55 अंकों या 0.50% के नुकसान के साथ 9,224.35 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो ब्रिटानिया (Britannia) में इस समय 3.89% की गिरावट है। कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 3.74%, बीपीसीएल (BPCL) में 3.14% और ओएनजीसी (ONGC) में 3.03% का नुकसान है। दूसरी ओर अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 4.13% और इन्फ्राटेल (Infratel) में 2.80% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 07 मई 2020)