पाँच दिनों की तेजी के बाद आज भारतीय बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांकों में लगातार पाँच दिनों से चला आ रहा मजबूती का क्रम आज टूट गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 36,674.52 के मुकाबले आज बुधवार को 345.51 अंकों या 0.94% की गिरावट के साथ 36,329.01 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मंगलवार के बंद स्तर 10,799.65 की तुलना में बुधवार को 93.90 अंकों या 0.87% की कमजोरी के साथ 10,705.75 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से बुधवार को 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 35 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव पर ही बंद हुआ। निफ्टी के शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 4.50% और वेदांता (VEDL) में 2.70% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.62% और जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 4.60% की गिरावट दर्ज की गयी। आज के कारोबार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने 52 हफ्तों का नया शिखर छू लिया। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2020)