साप्ताहिक निपटान या वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

बाजार में आज लगातार दूसरे दिन खरीदारी का दौर दिखा। वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान 17400 के ऊपर का भी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक जहां 36,800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं सेंसेक्स 57,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में छोटे-मझौले शेयरों के साथ दिग्गज शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,215 का निचला स्तर जबकि 17,415 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,312 का निचला स्तर जबकि 57,991 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 36,395 का निचला स्तर जबकि 36,913 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 874 अंक या 1.53% चढ़ कर 57,911, निफ्टी 50 (Nifty 50) 256 अंक या 1.49% चढ़ कर 17,392 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 501 अंक या 1.38% चढ़ कर 36,816 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 4.52%, कोल इंडिया 3.92%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.38% और मारुति सुजुकी 2.77% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में पीएनसी इंफ्रा 11.08%, एलएंडटी फाइनेंस 9.26%, जुबिलेंट फूड 7.80% और जेनसार टेक 8.37% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एंजेल वन जो बेहतर नतीजों से करीब 18% तक उछला। वहीं अतुल ऑटो के बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए बैटरी स्वैपिंग तकनीक उतारने की खबर से शेयर में करीब 11.73% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं जेएसपीएल के शेयरों में 2.91% तक गिरावट देखने को मिली। गिरावट की वजह कंपनी के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय की फेमा नियमों के उल्लंघन मामले में छापेमारी रही। वहीं अनुमान से कमजोर नतीजों के कारण आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर में भी करीब 4.99% की कमजोरी देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.33%, टाटा स्टील 0.92%, हिंडाल्को 0.87% और ओएनजीसी (ONGC) 0.77% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टार हेल्थ 4.90%, कैपरी ग्लोबल 4.77%, फीनिक्स मिल्स 2.94% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल, 2022)