कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

 बाजार में पिछले दो दिनों से चली आ रही गिरावट का दौर आज थमता दिखा। बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली।वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजारों की आज दमदार शुरुआत हुई। और यह मजबूती पूरे दिन कारोबार के दौरीन बरकरार रही। कल के कारोबारी सत्र में जहां बिकवाली देखने को मिली थी आज वहां खरीदारी देखी गई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,064 का निचला स्तर जबकि 17,224 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,904 का निचला स्तर जबकि 57,442 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 36,265 का निचला स्तर जबकि 36,604 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से 450 अंकों से ज्यादा की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में 150 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 777 अंक या 1.37% चढ़ कर 57,357, निफ्टी 50 (Nifty 50) 247 अंक या 1.46% चढ़ कर 17,200 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 322 अंक या 0.89% चढ़ कर 36,405 पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 5.68%, हीरो मोटोकॉर्प 5.18%, पावर ग्रिड 3.93% और एमएंडएम (M&M) 4% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में गुजरात अलकलीज 10.89%, बॉम्बे बर्मा 8.87%, पॉलीप्लेक्स कॉर्प 7.19% और चोला इन्वेस्ट 6.82% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.59%, अपोलो हॉस्पिटल 1.11%, ऐक्सिस बैंक 0.73% और हिंडाल्को 0.41% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में जीई शिपिंग 5.61%, ग्लैंड फार्मा 4.57%, अतुल लिमिटेड खराब नतीजों से 4.47% और गो फैशन 2.54% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा सीआईई रहा जिसमें नतीजों से पहले भी तेजी देखी गई और बेहतर नतीजों की वजह से 12.39% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं खराब नतीजों के कारण तत्व चिंतन फार्मा में 7.44% तक की गिरावट देखी गई।साथ ही बेहतर नतीजों से अतुल ऑटो में 4.15% तक का उछाल देखा गया। वहीं बायबैक पर विचार की खबरों से इंडियामार्ट लिमिटेड में भी 3.67% तक की तेजी देखी गई। साथ ही बाजार के दौरान आए एचडीएफसी लाइफ के नतीजों का असर शेयर पर दिखा और यह 1.82% चढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल, 2022)