कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 400 अंक फिसलकर 75 अंक ऊपर बंद हुआ।

 नैस्डैक में 1% की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। जेनेट येलेन ने अपने पिछले बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि बैंकों को हर तरह की मदद दी जाएगी। साथ हीं बैंकों के डिपॉजिट को सुरक्षित रखा जाएगा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,423 का निचला स्तर जबकि 58,066 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,917 का निचला स्तर जबकि 17,109 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,295 का निचला स्तर जबकि 39,768 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.69% या 398 अंक गिर कर 57,527 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.77% या 132 अंक गिर कर 16,945 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.56% या 221 अंक गिर कर 39,395 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.30%, टेक महिंद्रा 1.01%, सिप्ला 0.60% और डॉ रेड्डीज 0.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइस 2.90%, बजाज फिनसर्व 2.75%, बजाज फाइनेंस 2.20% और हिन्डाल्को 2.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कैंपस एक्टिववियर रहा जिसमें 7.8% ब्लॉक डील होने से शेयर 9% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं इसके अलावा डेट एमएफ (MF) पर निवेशकों को कैपिटल गेन्स पर इनकम टैक्स देना होगा। इसके अलावा हाइकल 8.60% और और जेके टायर्स 8% के भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

डेट म्यूचुअल फंड पर सरकार की ओर से किए गए बदलाव का असर एएमसी (AMC) कंपनियों के शेयरों पर दिखा। यूटीआई एएमसी (UTI AMC) 4.70%, एबीएसएल एएमसी (ABSL AMC) 4.7% और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) 4% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा आईटीआई (ITI) 12.70%, साएंट 6%,,जायडस वेलनेस 4.5% और जीई शिपिंग 4% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एबी कैपिटल 6.40%, मेडप्लस हेल्थ 6% और फाइन ऑर्गेनिक 5.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।


(शेयर मंथन, 24 मार्च, 2023)