
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को मानक सूचकांक में दमदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में 917 अंक, जबकि सेंसेक्स में 2975 अंकों की शानदार उछाल आयी।
क्षेत्रों में, सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में सकारात्मक दायरे में कारोबार हुआ, लेकिन आईटी सूचकांक में सर्वाधिक बढ़त दिखी, इसमें 6.48% की तेजी आयी। तकनीकी तौर से गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार ने सफलतापूर्वक 24,500/81,000 का प्रतिरोध स्तर पार किया और ब्रेकआउट के बाद सकारात्मक गति में वृद्धि हुई।
दैनिक चार्ट पर तेजी की लंबी कैंडल और दैनिक और एकदिनी चार्टों पर ब्रेकआउट जारी रहने की संरचना वर्तमान स्तरों से अपट्रेंड आगे बढ़ने का संकेत दे रही है। हमारा मानना है कि 24,500/81,000 का पूर्ववत प्रतिरोध स्तर अब छोटी अवधि के कारोबारियों के लिए मजबूत समर्थन क्षेत्र बन गया है।
दैनिक कारोबारियों के लिए एकदिनी गिरावट में खरीदारी और तेजी में बेचने की रणनीति आदर्श रहेगी। ऊपर की तरफ 25,050-25,200/82,700-83,000 मुख्य प्रतिरोध क्षेत्र होंगे, जबकि 24,800-24,700/81,900-81,600 बाजार के लिए पहले प्रमुख समर्थन क्षेत्र होंगे।
ऐसे में 24,800-24,700 के बीच 24,700 के स्तर पर बंद भाव के आधार पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाने के लिए कॉन्ट्रा बेट लेने की रणनीति बनाने की सलाह दी जाती है।
बैंक निफ्टी के लिए, हमें 55,800 और 56,100 के स्तरों के बीच मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल सकता है। 56,100 के ऊपर का बंद पूरे क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर सकारात्मक हो सकता है।
(शेयर मंथन, 13 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)