गेल इंडिया (Gail India) ने जापान की कंपनी से मिलाया हाथ

गेल इंडिया (Gail India) ने एक ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस एमओयू के तहत गेल इंडिया और जापान की सूमीतोमो कॉर्पोरेशन (Sumitomo Corporation) मिल कर वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक गैस और एलएनजी के क्षेत्र में सहयोग करेंगी। इसमें मुख्य रूप से पेट्रोकेमिकल्स, प्राकृतिक गैस की प्राप्ति, पाइपलाइनों और एनएनजी क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं। गेल और सूमीतोमो अमेरिका स्थित एलएनजी लिक्वीफेक्शन टर्मिनल में दोनों की आधी क्षमताएँ होगी। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में गेल इंडिया के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.76% की कमजोरी के साथ 424.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2014)