नैटको फार्मा (Natco Pharma) के उत्पादन संयंत्र को मंजूरी मिल गयी है।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने नैटको फार्मा के कोठुर फॉर्म्युलेशन इकाई को हरी झंडी दिखा दी है। यूएसएफडीए ने कंपनी के संयंत्र की नियमित जाँच में इसे नियमों के अनुकूल पाया है। यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद इस संयंत्र से उत्पादों का उत्पादन और बिक्री जारी रहेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे यह 1.85% के नुकसान के साथ 1498.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2014)