बीएचईएल ने उत्तर प्रदेश में दूसरा 500 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट के परिचालन शुरु करेगा। इस परियोजना के साथ चालू वित्त वर्ष में उत्तर प्रदेश में
बीएचईएल की उत्पादन क्षमता 2,320 मेगावॉट हो गयी है। कंपनी को यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश राज्य विद्दुत उत्पादन निगम ने अन्नपरा-डी टीपीपी में 500 मेगावॉट के दो यूनिट लगाने के लिए दिया है। इससे पहले जनवरी 2016 में ललितपुर में 660 मेगावॉट यूनिट का ऑर्डर मिल चुका है। इस प्लांट को लगाने के लिए विशिष्ट तकनीक का इस्तमाल किया जाता है।
बीएसई में बीएचईएल के शेयर 107.65 के पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरूवार को 0.45 अंक गिर कर 107.20 रुपये पर खुले। यह शेयर 107.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा और 103.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर 2.80 अंक (2.60%) की गिरावट के साथ 104.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2016)