टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री 17% बढ़ी

फरवरी में टाटा मोटर (Tata Motors) समूह के वैश्विक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 17% की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष में संचयी थोक बिक्री में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 8% का इजाफा हुआ है।

फरवरी में कंपनी की टाटा डेवू रेंज की गाड़ियों की बिक्री 15% बढ़ कर 36,170 हो गयी है। चालू वित्त वर्ष में संचयी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2% ज्यादा हुई है। यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 18% बढ़ी है। वहीं संचयी यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 11% बढ़ोतरी हुई है।
बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर 348.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 349.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 355.90 रुपये तक चढ़ा और 345.30 तक नीचे गया। अंत में यह 5.60 अंक (1.61%) की बढ़त के साथ 354.00 पर बंद हुआ। 6 अप्रैल 2015 को 52 हफ्ते का सबसे उच्चर स्तर 573.15 रुपये का रहा था। 11 फरवरी 2016 को 52 हफ्ते का सबसे नीचला स्तर 266.00 रुपये का था। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)