वेलस्पन इंडिया (Welspun India) करेगी 600 करोड़ रुपये का निवेश

आज वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में निदेशक मंडल ने फ्लोरिंग सॉल्युशन्स (विश्वस्तरीय कार्पेट्स आदि के निर्माण) में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंजूरी दी। यह निवेश वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के 18 महीनों में किया जायेगा।
बीएसई में शुक्रवार के 64.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में वेलस्पन इंडिया का शेयर आज सपाट इसी स्तर पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रही है। दूसरी ओर आज कारोबार के दौरान यह 58.80 रुपये तक फिसला। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर में 3.00 रुपये या 4.62% की कमजोरी के साथ 61.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)